पारोली। उप तहसील क्षेत्र पारोली की कई समस्याओं तथा विकास के मुद्दे को लेकर छह सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर पहुंचकर विधायक गोपीचंद मीणा से उनके आवास पर मुलाकात की। जन समस्याओं सहित विविध मामलों को लेकर विधायक मीणा ने जल्द समस्याओं की निराकरण का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधि मंडल में सत्यनारायण लढ़ा, महावीर कीर, रंग लाल बलाई, रामलखन सुवालका, रामेश्वर लाल धाकड़, ईश्वर लाल बैरवा मौजूद थे।